नवोदय विद्यालय या सैनिक स्कूल में एडमिशन, लें उचित निर्णय लें।

यदि आप अपने पुत्र-पुत्री को जवाहर नवोदय विद्यालय या सैनिक स्कूल में एडमिशन कराने के इच्छुक हैं तो यह लेख अवश्य पढ़िए –

जिस वर्ष बच्चा कक्षा पांचवीं में अध्यनरत होता है उसी वर्ष जुलाई-अगस्त माह में जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सितंबर-अक्टूबर माह में ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा जाता है इसकी आप जानकारी लेते रहिए। प्रवेश परीक्षा माह जनवरी में आयोजित होती है। आमतौर पर बहुत से विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरने के बाद ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना शुरू करते हैं। इतने कम समय में सही सिलेबस अध्ययन सामग्री और योग्य एवं अनुभवी शिक्षक सटीक तैयारी कराता हो उसकी तलाश में आधे समय बीत जाता है और बचे हुए समय में बच्चे का व्यवस्थित तैयारी कराना संभव नहीं हो पता जिससे बच्चा अन्य विद्यार्थियों की तुलना में पिछड़ जाता है।

यह प्रवेश परीक्षा छोटे-छोटे बच्चों के लिए एक यूपीएससी की परीक्षा से कम नहीं है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए बच्चों को कम से कम 2 वर्ष आवश्यक तैयारी करना चाहिए। कुछ जागरूक अभिभावक अपने बच्चों को कक्षा तीसरी से तैयारी कराना शुरू कर देते हैं। ऐसे ही तैयारी शुरू करने वाले अधिकांश बच्चे सफल होते पाए गए हैं।

उपर्युक्त उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमने एक आनलाईन नवोदय/सैनिक बेसिक कोर्स डिजाइन किया है यह कोर्स बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में उनकी बेसिक तैयारी को पूर्ण कराता है। इस कोर्स में क्या-क्या सुविधा दी गई है एवं इस कोर्स से बच्चे और अभिभावक को क्या-क्या लाभ होगा इस बारे में यहां विस्तार से विवरण दिया गया है। कृपया अपने बच्चों की भविष्य के लिए 5 मिनट समय निकलें और इस लेख को एक बार पूरा अवश्य पढ़े। हमारी बातें ठीक और सटीक लगे तो इस लेख को अपने परिचितों में अवश्य शेयर करें।

हमारे नवोदय/सैनिक आनलाईन बेसिक कोर्स की विशेषताएं –

6 महीने का यह कोर्स केवल लागत राशि पर कराया जा रहा है। यह कोर्स Nvodayastudy मोबाईल एप पर उपलब्ध है। जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस कोर्स के सभी ऑनलाइन क्लास एवं वीडियो रिकॉर्डिंग का वार्षिक शुल्क मात्र ₹ 444 है। 10 नवोदय बेसिक प्रैक्टिस पेपर पीडीएफ फाइल (प्रिंटेबल) का शुल्क ₹222, प्रत्येक क्लास पर आधारित ऑनलाइन बेसिक टेस्ट का वार्षिक शुल्क मात्र ₹ 33 एवं प्लेटफार्म चार्ज, ट्रांजैक्शन चार्ज आदि मिलाकर कुल वार्षिक शुल्क मात्र ₹ 730 लगभग होता है। जिसमें से आप मॉडल पेपर और ऑनलाइन टेस्ट को छोड़ भी सकते हैं, जिससे कुल शुल्क काफी कम ₹ 466 हो जाता है। यह कोर्स Nvodayastudy मोबाईल एप पर उपलब्ध है। जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस कोर्स में बच्चों को उनके ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि में (जुलाई माह तक) नवोदय/सैनिक की बेसिक पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा। जिसे बच्चों की अवकाश अवधि का घर पर रहकर भी सही उपयोग किया जा सकेगा।

यह कोर्स जुलाई में समाप्त हो जाएगा। किंतु रिकॉर्डिंग वीडियो नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 तक मोबाइल एप में सुरक्षित रहेगा। जिसे बच्चे जब चाहे तब चला कर अपने सीखें हुए को अद्यतन रख सकते हैं।

एक विशेष लाभ यदि आप हमारे इस कोर्स को अपने बच्चे के लिए अभी ज्वाइन कराते हैं और जुलाई तक हमारे साथ पढ़कर आपके बच्चे को इस बेसिक कोर्स से कुछ भी लाभ होता है और आपको लगे कि हमारा आनलाईन कोचिंग का यह प्लेटफॉर्म सही में उपयोगी है तो ही आप हमारा मेन कोर्स जो जुलाई से प्रारंभ होगा ज्वाइन करिएगा अन्यथा नहीं, इसलिए बेसिक कोर्स का चार्ज केवल लागत स्वरूप कम रखा गया है। ताकि आपका बड़ी रकम व्यर्थ न जाए।

आप दुविधा से भी बच जाएंगे क्योंकि जब बच्चे को जुलाई से मेन तैयारी कराएंगे तब बच्चे को किससे या कहां से तैयारी कराएं ? यह दुविधा आपका समाप्त हो जाएगा। मारी शिक्षण शैली, सुविधाएं एवं शिक्षण सामग्री आपको ठीक न लगे तो भी आपके बच्चे की तैयारी का महत्वपूर्ण समय बेकार नहीं जाएगा। आप किसी दूसरे संस्थान से बच्चे का तैयारी करा सकते हैं।

हमारा पढ़ाई ठीक है या नहीं इस 6 महिने की बेसिक कोर्स में आपको विश्वास हो जाएगा कि जुलाई से मेन कोर्स हमारे साथ करने में आपके बच्चे का हित है या अहित। उसका पूरी तैयारी हमारे साथ हो पाएगा या नहीं।

यह 6 महिने का बेसिक कोर्स आपके लिए नहीं हमारे लिए भी एक चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि हम आपके बच्चे को ठीक से सीखा पा रहे हैं या नहीं। आप और आपका बच्चा हमारे पढ़ाने की तरीके (शैली) से संतुष्ट है या नहीं। इस 6 माह में हमारा अध्ययन सामग्री, अध्ययन शैली अन्य बातें उचित है या नहीं इन चीजों से भी आपको संतुष्ट कराना भी हमारे लिए एक चुनौती‌ है।

मेन कोर्स जुलाई 2025 से परीक्षा पर्यन्त चलेगा। जिसका चार्ज लगभग 3000/- अलग से होगा। इस कोर्स में प्रतिदिन 1 घंटे 30 मिनट का लाइव क्लास, रिकॉर्डिंग वीडियो, प्रत्येक चैप्टर की ऑनलाइन टेस्ट, 26 मॉडल प्रैक्टिस पेपर का प्रिंटेड बुकलेट एवं वीडियो सॉल्यूशन, 200 हिंदी भाषा अनुच्छेद की प्रैक्टिस सेट का प्रिंटेड बुकलेट, 25 प्रीवियस ईयर पेपर एवं उनके सॉल्यूशन आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें से आप प्रिंटेड बुकलेट नहीं लेने पर इसकी शुल्क कम करा सकते हैं।

आप यदि हमारे इस लेख से इत्तेफाक रखते हैं और आपको संतुष्टि है तो हमें हमारे मोबाइल नंबर 7999941048 पर व्हाट्सएप या कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।आपका बच्चा समय रहते तैयारी शुरू करेगा, तो सफलता के अवसर निश्चित ही बढ़ेगे।

फ्री ऑनलाइन अध्ययन सामग्री के लिए हमारी वेबसाइट के HOME PAGE पर जाएँ।

शुभकामनाएँ !

1 thought on “नवोदय विद्यालय या सैनिक स्कूल में एडमिशन, लें उचित निर्णय लें।”

  1. आपके द्वारा जो बताई गई बातें हैं बहुत अच्छी लगी और मैं इन्हें आगे भी शेयर करता रहूंगा जिससे जरूरतमंद बच्चों को उचित शिक्षा मिल जाए
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment