हजारों बच्चे नहीं दे पाएंगे इस वर्ष नवोदय की परीक्षा, फॉर्म आने से पहले पढ़ लें यह नियम

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के नए नियम के अनुसार इस वर्ष भी हजारों विद्यार्थी नवोदय प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाएंगे। पूरा डिटेल जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि नियम में वह कौन-कौन से प्रमुख बदलाव है जिसके कारण बच्चों को फॉर्म भरने में कठिनाई हो सकती है। फॉर्म आने से पहले यह जानकारी अभिभावकों को जानना अति आवश्यक है। इस लेख को अंत तक पढ़े और बारीकी से समझे। वे तीन नियम जो उन सभी को जानना जरूरी है जो अपने बच्चों को जवाहर जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं। इन तीन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं –

1. रिपीट परीक्षा

2. उम्र में संशोधन

3. निवासी होने का प्रमाण-पत्र

उपर्युक्त तीनों बिंदुओं के आधार पर नियम में बदलाव से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी जा रही है आपका जिस बिंदु में समस्या है उस बिंदु को ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और समाधान भी परीक्षा फॉर्म आने से पहले कर लीजिए/समझ लीजिए।

1. रिपीटर संबंधी समस्या –


ऐसे विद्यार्थी जो नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पहले भी कभी दे चुके हैं वे दोबारा परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते।

समाधान –

बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को ट्रायल के तौर पर कक्षा तीसरी या चौथी में नवोदय प्रवेश परीक्षा फार्म भरवा कर परीक्षा में सम्मिलित कर देते हैं और जब वह वास्तविक कक्षा पांचवी में अध्यनरत होता है उस समय फॉर्म भरना चाहता है तो अब फॉर्म नहीं भर सकते और यदि वह किसी नकली प्रमाण पत्रों के आधार पर फॉर्म भर भी लेता है तो चयनित होने पर उसे प्रवेश से वंचित किया जा सकता है। इसलिए ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को ट्रायल के तौर पर कक्षा तीसरी या चौथी में नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म ना भरे। यदि आपको ट्रायल करनी ही हो तो पिछले वर्षों के परीक्षा पेपर से बच्चों का टेस्ट लें और ट्रायल करें। इसके लिए हमारे वेबसाइट navodayastudy.com पर 10 पुराने वर्षों के ओरिजनल पेपर दिया गया है इसे देखने के लिए यहां क्लिक करें [navodaya previous year question paper for class 6 : JNVST]

नए पैटर्न के कुछ नवोदय विद्यालय मॉडल प्रैक्टिस पेपर भी हमारे वेबसाइट पर प्राप्त हो जाएंगे इसके लिए यहां क्लिक करें [navodaya model paper for class 6 : JNVST]

उम्र संबंधी बदलाव –

नवोदय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहले आयु सीमा 10 से 13 वर्ष रखा गया था किंतु अब इसे संशोधित कर 11 से 12 वर्ष किया गया है। अब वही बच्चा नवोदय का फॉर्म भर सकता है जिसकी आयु 10 वर्ष या 10 वर्ष से अधिक और 12 वर्ष या 12 वर्ष से कम हो।

इस वर्ष फॉर्म भरने वाले बच्चे का वास्तविक जन्म तिथि क्या होना चाहिए इसके लिए हमने एक लेख पहले ही जारी किया है इसे पढ़ने के लिए यहां [देखें आयु सीमा] पर क्लिक करें। इस पोस्ट में इस समस्या के लिए समाधान भी प्रस्तुत किया गया है।

निवासी होने का प्रमाण पत्र –

जो बच्चा जिस नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है वह उस नवोदय विद्यालय के जिला क्षेत्र अंतर्गत किसी भी शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त निजी या अर्ध शासकीय विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यनरत होना चाहिए। यह नियम पहले भी था और इतना ही पर्याप्त था किंतु वर्तमान में इस नियम में कुछ बदलाव करके उसे बच्चों के माता-पिता या उसके वैध अभिभावक को उसे जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य रखा गया है। यदि आप उसे जिले के निवासी होने का प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सकते तो भी आप फॉर्म नहीं भर सकते।

समाधान –

क्या दूसरे जिले से फॉर्म भर सकते हैं? इस प्रश्न के उत्तर के रूप में, दूसरे जिले से कौन फॉर्म भर सकता है और कौन नहीं इसकी जानकारी हमने विस्तार पूर्वक दिया है। पूरी जानकारी पढ़ने के लिए [यहां क्लिक] करें।

निवास प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी हमने 2022-23 में पहले ही दे चुके हैं जिसे आप [यहां क्लिक] करके देख सकते हैं। 2023-24 की अधिसूचना में भी हमने यह जानकारी दी थी इसे देखने के लिए [यहां क्लिक] करें।

Leave a Comment